शराब के लिए बेच दी लोडिंग: अब दो बच्चों के पिता ने नशे में फांसी लगा ली

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के टोंगरा गांव से आ रही है। जहां एक 35 साल के युवक ने शराब के नशे में धुत्त होकर अपने ही घर में फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। इस मामले में पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भिजवाकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मस्तराम जाटव निवासी टौंगरा शराब पीने का आदि था। और आज मस्तराम ने अपने ही घर के बाहर स्थिति नीम के पेड से लटककर फांसी लगा ली। मृतक के भतीजे सुशील जाटव ने बताया है कि उसके चाचा लंबे समय से शराब के आदि थे। उन्होंने पहले एक लोडिंग गाडी खरीदी थी और वह उसे चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।
उसके चाचा मस्तराम जाटव के दो बच्चे हैं। वह ज्यादा शराब का नशा करने लगे थे। और इसी शराब के नशे के चलते उन्होंने अपनी लोडिंग भी बेच दी थी। आज सुबह चाचा ने सुबह से ही ज्यादा मात्रा में शराब पी रखी थी और दोपहर में फांसी लगा ली। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।