सगे भाईयों ने लालच में खरीद लिया सस्ता सोना,चैक कराया तो नकली निकला, 4 लाख ठग ले गए

शिवपुरी। खबर कलेक्टर कार्यालय से आ रही है। जहां सस्ता सोना खरीदने के लालच में दो सगे भाई ठगी का शिकार होकर अब कलेक्टर के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। पीडित भाईयों का आरोप है कि उन्हें गांव के ही एक युवक ने सस्ते सोने का लालच देकर फसवाया है। इस मामले में अब पीडित भाईयों ने आरोपीयों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।
कलेक्टर को शिकायत करते हुए सोनू सोनी ने बताया है कि गांव के ही रहने बाले धनुआ गोस्वामी ने उन्हे लालच में फसा लिया। धनुआ ने उन्हें बताया कि विजयपुर के रहने वाले कुछ लोगों को जंगल में गढ़ा हुआ सोना मिला है। वह उस सोने को सस्ते दामों पर बेचना चाहते हैं। इसके बाद मैंने और मेरे भाई ने धुनआ गोस्वामी के जरिए उन लोगों से 10 लाख रुपए का सोना साढ़े 4 लाख रुपए में खरीदने का सौदा तय कर लिया।
बीते 14 जून को मैं, मेरा भाई और धुनआ गोस्वामी विजयपुर के छिमछिमा मंदिर के आगे एक आदिवासी के घर गए थे। वहां हमने अज्ञात लोगों को साढ़े 4 लाख रुपयों से भरा बैग दे दिया। इसके बाद धनुआ गोस्वामी ने हमें घर से जाने को कहा। बाद में धनुआ ने हमें सोने की एक चेन दे दी। वह भी नकली ली।
धनुआ गोस्वामी का कहना है कि मैं, सोनू और दीपक सोनी एक ही गांव के हैं। हमारी बात अनजान व्यक्ति से फोन पर हुई थी। उस व्यक्ति को न ही मैं जानता था और न ही दीपक और सोनू। फोन पर अज्ञात लोगों ने बताया था कि उन्हें जंगल में गढ़ा हुआ पुराना सोना मिला है। जिसे वह सस्ते दाम पर बेचना चाह रहे हैं। उस सोने को खरीदने के लिए सोनू और उसका भाई दीपक सोनी तैयार हो गए थे।
दोनों की बात अज्ञात लोगों से फोन पर हुई थी, जिसमें साढ़े 4 लाख रुपए के ऐवज में 350 ग्राम सोना देने की बात अज्ञात लोगों से फोन पर हुई थी। दोनों भाई मुझे भी अपने साथ बाइक पर बैठाकर विजयपुर क्षेत्र के छिमछिमा हनुमान मंदिर के आगे आदिवासी बस्ती पर लेकर पहुंचे थे। जहां दोनों भाइयों ने बैग में साढ़े 4 लाख रुपए दे दिए और सोने को बगैर पड़ताल किए ही ले लिया। अब सोना नकली निकला तो दोनों भाई मुझे झूठे आरोप में फंसाना चाह रहे हैं।