मां पानी लेने के बाद टैंक का ढक्कन लगाना भूली, 2 साल का मासूम आयुष टैंक में गिरा,मौत

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के करौंदी से आ रही है। जहां एक 2 साल का मासूम आज लापरवाही के चलते घर के टैंक में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन मासूम को खोजते रहे। परंतु मासूम नहीं मिला तो पडौसी ने कहा कि वह उसे टैंक में और देखें और जब टैंक में जाकर देखा तो मासूम उसे मिला। तत्काल मासूम को निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सतीश रजक पुत्र आयुष रजक उम्र 2 साल अपने घर में खेल रहा था। मां घर में काम में जुटी हुई थी और उसकी दादी भी घर में झाडू लगा रही थी। और घर में आयुष खेल रहा था। परंतु कुछ देर बाद देखा तो मासूम कही नहीं दिखा। परिजन तत्काल परिजन उसे इधर उधर देखते रहे। परंतु आयुष का कही भी पता नहीं चला।
उसके बाद पूरा मोहल्ला मासूम को पूरे मोहल्ले में खोजते रहे। परंतु मासूम कही नहीं दिखा तो एक पडौसी ने कहा कि घर में बने टैंक को चेक करो और जब परिजनोें ने देखा तो मासूम टैंक में पडा हुआ दिखा। तत्काल मासूम को टैंक से निकाला और परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आयुष के पिता सतीश रजक होटल सनराईज का कर्मचारी है और आयुष उसका छोटा बेटा है। इस घटना के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल है।