कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखाकर रातों रात कर रहे है प्लॉट पर कब्जा,दीवाल तोडकर निकाल लिया गेट,कोर्ट ने दे रखा है स्टे…

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बैराड थाना क्षेत्र में प्लॉट का विबाद अब आम बात हो गई है। यहां लोग खुलेआम किसी का प्लॉट और कोई और यहां दबंगई से रातों रात कब्जा कर लेता है। यहां महज पुरानी ग्राम पंचायत के ठहराव प्रस्ताव के चलते यहां दोनों पक्ष अपने अपने कागज प्रस्तुत कर देते है और यह मामला न्यायालय में चला जाता है। परंतु इसी बीच अब खबर आ रही है कि यहां एक भू माफिया द्धारा माननीय न्यायालय के आदेश को ही खुलेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है। हालात यह है कि इस भू माफिया ने रातों रात एक प्लॉट जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है उस प्लॉट पर न्यायालय के स्थगन आदेश को ठेंगा दिखाकर उसकी दीवाल तोडकर गेट निकाल लिया है।
पुलिस थाना बैराड में शिकायत करते हुए बल्ले सोनी, राजेश, सोबरन, रानी पुत्र/ पुत्री महेश सोनी ने बताया है कि उनका प्लॉट वॉर्ड क्रमांक 03 और वार्ड क्रमांक 04 के ठीक मध्य मैन रोड से सर्वे नम्बर 1779 , 22 बाई 22 लगभग 3 माह से राजेश, धर्मेंद्र पुत्र नारायण सोनी जबरन हमारे प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं जिसकी सूचना हमने बैराड़ पुलिस थाने की थी परंतु पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई तो इनके हौसले और बड़ गए शायद पुलिस की कोई सांठ गांठ होने की वजह से या राजनैतिक दवाब के चलते कार्यवाही नहीं की जा रही है।
पीडित परिवार ने बताया है कि इस मामले में यह भू माफिया भाजपा नेता के सरंक्षण के चलते राजेश, धर्मेंद्र पुत्र नारायण सोनी रातों रात दीवाल तोड़ रहें हैं। इस मामले की शिकायत पीडित परिवार कई बार पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस गेट को बंद करा दिया था। उस पर एक प्लाई भी पुलिस ने लगबाकर बंद करा दिया था। उसके बाद इस मामले में पीडित युवक ने मामले में न्यायालय की शरण ली। जहां माननीय न्यायालय ने इस मामले में इस प्लॉट पर निर्माण कार्य को स्थगन आदेश दे दिया।
परंतु अब आरोपी यहां खुलेआम न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए रातों रात इस प्लॉट पर कब्जा जमा लिया। अब पीडित युवक ने फिर से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई। इस मामले में अब पीडित परिवार को झूठी एफआईआर दर्ज कराने और प्लॉट पर जाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है।