हाईवोल्टेज ड्रामा: कॉल गर्ल को कॉलोनी में लेकर पहुंचे व्यापारी,लोगोंं ने रोका तो मारपीट कर दी, कॉलोनी के लोगों ने गाडियां फोड दी

शिवपुरी। यह बडी खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां माधवनगर में एक कमरे में देह व्यापार की सूचना के चलते भडके कॉलोनी के लोगों ने जमकर हंगामा किया है। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और टूटी फूटी कारों को लेकर कोतवाली आए। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया है कि माधवनगर में बीते कुछ दिनों एक एक मकान में देह व्यापार कराया जा रहा था। यहां शहर के व्यापारी और कुछ आसमाजिक तत्व कॉल गर्लों को लेकर आते और यहां अय्याशी करते है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने इन लोगों को समझाने का प्रयास किया। परंतु वह मानने तैयार नहीं थे। कल भी यह लोग अपनी कारों से यहां युवतीयों को लेकर पहुंचे। जिसपर स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई तो वहां इन लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी।

बस फिर क्या था पूरी कॉलोनी भडक गई और कॉलोनी के लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए इन आसमाजिक तत्वों की खेर खबर लेना शुरू कर दिया। कॉलोनी को एक जुट होता देख यह लोग वहां से भाग गए। परंतु इनकी गाडियां वहां खडी ​रही। जिसके चलते भडकी पब्लिक ने इस गाडियों पर अपना गुस्सा उतारते हुए जमकर तोडफोड कर दी। उसके बाद पब्लिक इस मामले की शिकायत करने कोतवाली पहुंची हैं सुनिए क्या कहना है स्थानीय लोगों का

देखें विडियों

https://fb.watch/nqp9fYJhbF/
Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *