लुटेरे विभाग की लापरवाही के चलते युवक की मौत,हंगामा, जिम्मेदारों पर FIR

बैराड। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पटेवरी से आ रही है जहां आज शाम एक युवक की लुटेरे विभाग की लापरवाही के चलते मौत हो गई हैं। इस मामले को लेकर परिजनों ने बैराड़ थाने पहुंचकर हंगामा किया। तब इस मामले में पुलिस ने आरोपी जिम्मेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बीती शाम करीब 7:00 बजे कल्लू पुत्र ओमप्रकाश अपने खेत पर था जिसमें युवक की लाइट नहीं आ रही थी जिस कारण युवक द्वारा लाइन बंद करने के लिए सूचना दी जिसमें लाइनमैन के द्वारा लाइन बंद ना करते हुए विद्युत कार्य पर युवक को चढ़ा दिया गया और युवक जैसे ही ट्रांसफार्मर के पास पहुंचते ही युवक के तेज करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद परिजन मृतक को ग्वालियर ले गए।

जहां पर डॉक्टरों ने कल्लू को मृत घोषित कर दिया गया इसके बाद पीएम होने के बाद परिजनों ने बैराड़ थाने पर लेकर आए पुलिस ने फीटर प्रभारी श्रीनिवास धाकड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *