थ्रेसिंग करते समय थ्रेशर में चला गया युवक का हाथ, कटकर अलग हुआ

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव में सोयाबीन की फसल काटते समय एक 20 साल के युवक का हाथ थ्रेसर मशीन की चपेट में आने के बाद कंधे से अलग हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया गया है कि युवक शिवपुरी शहर के मेडिकल स्टोर पर काम करता था अपने पिता के बुलावे के बाद वह अपनी फसल को निकलवाने गांव गया हुआ था। जानकारी के मुताबिक झिरी गांव का रहने वाला 20 वर्षीय अमन रजक पुत्र रमेश रजक शनिवार की शाम अपने ट्रैक्टर व थ्रेसर से अपने खेत में सोयाबीन की फसल निकालने का काम अपने पिता व दो मजदूरों के साथ कर रहा था।

इसी दौरान अमन थ्रेसर के नीचे बिछे हुए चद्दर को सही ढंग से बिछाने का कार्य कर रहा था इसी दौरान अमन थ्रेसर की चपेट में आ गया। थ्रेसर की चपेट में आने से अमन का हाथ कंधे से अलग हो गया। मौके पर मौजूद अमन के पिता और मजदूरों ने तत्काल थ्रेसर को बंद कर दिया जिससे अमन की जान बच गई लेकिन उसका एक हाथ पूरी तरीके से अपनी कंधे से उखड़ गया। घायल अमन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *