घर में निकला पांच फीट का मगरमच्छ देख परिवार के सदस्यों के उड़े होश स्नेक सेवर द्वारा मगरमच्छ का रेस्क्यू

नरवर। खबर जिले के नरवर क्षेत्र के मोहनी डेम के पास आ रही है जहां एक घर में पांच फीट का मगरमच्छ निकलने से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्नेक सेवर द्वारा मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया।

जानकारी के आनुसार मोहनी डेम के निचले क्षेत्र में रहने वाले कल्लू कुछवाह के मकान में बीती रात एक 5 फीट का मगरमच्छ नहर के जरिए होते हुए पहुंच गया। मगरमच्छ को देख परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए। तत्काल मगरमच्छ के घर में होने की सूचना सर्प मित्र सलमान पठान को दी गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सर्प मित्र द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया इसके बाद उसके मुंह को टेप से बांधकर एक बोरे में बंद किया और वन चौकी ले जाकर वन कर्मियों की निगरानी रखा गया है आज दोपहर मगरमच्छ को मणीखेड़ा डेम में छोड़ दिया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *