बैटरी चार्जिंग के दौरान हुई स्पार्किंग फिर इलेक्ट्रिक स्कूटी में भड़की अचानक से आग

शिवपुरी। खबर जिले गूगरीपुरा गांव से आ रही है जहां घर के बाहर खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक से आग भड़क गई। परिवार के सदस्यों ने जैसे-तैसे पानी डालकर स्कूटी आग पर काबू पाया। बता दें शिवपुरी जिले इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक से आग भड़कने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

जानकारी के आनुसार गूगरीपुरा के निवासी गौरव रावत ने एक साल पहले इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी। शुक्रवार की रात घर के बाहर स्कूटी खड़ी हुई थी। स्कूटी को चार्ज पर लगाया था इसी दौरान स्कूटी के बैटरी सेक्शन में स्पार्किंग हुई और देखते ही देखते स्कूटी में आग भड़क गई।

इलेक्ट्रिक स्कूटी में उठती आग की लपटों को देख घर में मौजूद सदस्यों ने स्कूटी पर पानी डालकर जैसे-तैसे आग को बुझाया। आगजनी की इस घटना में इलेक्ट्रिक स्कूटी का 50 प्रतिशत तक झुलस गई साथ ही स्कूटी में लगी बैटरी जलकर राख हो गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *