कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा: मंच पर भिडे कांग्रेसी नेता,जूतम-पैजार,जमकर हुई गालीगलौच, कांग्रेस बोली BJP ने राजे का अपमान किया है

शिवपुरी। आज शिवपुरी में आई जन आक्रोश रैली पोहरी होते हुए शिवपुरी जिले में प्रवेश की और पोहरी होते हुए शिवपुरी पहुंची। जहां शिवपुरी में इस रैली का कांग्रेस के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान रैली का जगह जगह स्वागत हुआ लेकिन एचडीएफसी बैंक पर आयोजित सभास्थल पर कुछ कांग्रेसीयों में आपस में कहासुनी हो गई। इस विवाद में कांग्रेसी भाजपा की जगह खुद के कांग्रेसियों पर ही निशाना साधते हुए नजर आये। स्थिति यह बनी कि कांग्रेस के नेता आपस में ही एक दूसरे को खोजते हुए नजर आए तो कुछ नेता मंच छोड़कर बीच कार्यक्रम में से ही घर के लिए चलते बने।

जानकारी के अनुसार आज शिवपुरी में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पहुंची थी एचडीएफसी बैंक के बाहर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह को एक सभा संबोधित करना था। लेकिन इससे पहले शिवपुरी विधानसभा के उम्मीदवारों को बोलने दिया गया लेकिन कुछ दावेदारों को मंच पर बोलने का मौका नहीं दिया गया। जिसके चलते विरोध के स्वर उठाना शुरू हो गए और देखते ही देखते विरोध इतना बड़ा की मंचासीन तमाम पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर मंच से नीचे उतर गए और तमाम तरह के आरोप कांग्रेसियों पर ही लगाते हुए नजर आए।

पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला,गणेश गौतम और लाखन सिंह बघेल मंच छोडकर चले गए
पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला, गणेश गौतम और लाखन सिंह बघेल ने बीच मंच को छोड़ जाते हुए अपमान होने के आरोप लगाए हैं। इधर युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमित शिवहरे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, आलोक शुक्ला सहित तमाम ऐसे नेता थे जो खुद की बेइज्जती महसूस कर कार्यक्रम के बीच में से ही मंच से नीचे उतरकर अपने घरों की ओर जाते दिखाई दिए दोनों पूर्व विधायकों का कहना था कि इस मंच पर वरिष्ठों को सम्मान नहीं दिया जा रहा है।

जिसके चलते वह यहां पर रुकना पसंद नहीं कर रहे हैं साथ ही इसके अलावा अमित शिवहरे और मोहित अग्रवाल जो की शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं इन दोनों नेताओं का कहना था कि मंच पर उन लोगों को बोलने का मौका दिया जा रहा है जो कुछ दिन पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए हैं जबकि हम लोगों के द्वारा पिछले लंबे समय से कांग्रेस में रहकर कांग्रेस का काम किया जा रहा है बावजूद इसके हमें बोलने का कोई भी मौका नहीं दिया गया।

कांग्रेस बोली: भाजपा ने राजे का अपमान किया
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा इस बार शिवपुरी विधानसभा से चुनाव न लड़ने की बात पर कहा कि भाजपा में भगदड़ मची हुई है। जनता इस बार भाजपा को ठुकरा रही है। वह समझ गई हैं कि भाजपा उन्हें अपमानित करने का काम कर रही है इसी के चलते उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। मंच पर हुए विवाद पर गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक प्रजातांत्रिक पार्टी है हर व्यक्ति को बोलने का अधिकार है जो नेता मंच छोड़ कर चले गए वह जाना चाहते थे साथ ही मुझे अगले दौरे के लिए निकलना है मेरा ट्रेन का समय हो रहा था इस लिए कार्यक्रम मुझे भी कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ कर जाना पढ़ रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *