भ्रष्टाचार की भेंट चढ रही है नल जल योजना: नलों में पानी नहीं आया, ठेकेदार सचिव पर NOC के लिए डाल रहा है दबाब

हार्दिक गुप्ता हैप्पी@ शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी जिला पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढा हुआ है। यहां ऐसा कोई विभाग अछूता नहीं है जहां विभाग भ्रष्टाचार कर रहा है। इसी बीच जिले में पीएम नरेन्द्र मोदी की सबसे महत्वपूर्ण योजना जन जल योजना भी शिवपुरी में भ्रष्टाचार की भेंट चढ रही है। इस विभाग को मोनीटर करने बाले जिम्मेदारों की जिम्मेदारी महज इतनी है कि उसना कमीशन पेमेंट होने के पहले ही उनकी टेबिल पर पहुंच जाता है और यह योजना भी अन्य योजनाओं की तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ रही है।
इसी के चलते हालात यह है कि यहां जिले भर में हो रहे नल जल योजना के काम में ठेकेदार गुणबत्ता को ठेंगा दिखाते हुए घटिया निर्माण करने में लगे हुए है। और नतीजन इस योजना का भी वही हाल होना तय है जो शिवपुरी में मडीखेडा परियोजना का हो रहा है। लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ठप हो गई है करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी शासन की महत्वपूर्ण नल जल योजना के जरिए नलों से पानी ना आने के चलते ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं लापरवाही का ठीकरा अधिकारी एक दूसरे पर ठोपते नजर आ रहे हैं
कोलारस विकासखंड के दर्जनों गांव में नल जल योजना के तहत पाइपलाइन डाली गई और टंकी बनाई गई जो आज भी शोपीस बनी हुई है पाइपलाइन में उपयोग किए गए पाइप प्लास्टिक के गुणवत्ताहीन डाले गए जो जगह-जगह दम तोड़ रहे हैं एवं रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण अंचलों में नल जल योजना का कार्य आगे बढ़ाया गया था लेकिन आज भी पानी सप्लाई ठप है ग्रामीणों को नलों से पानी नहीं मिल रहा है ग्रामीण आसपास के ट्यूबवेल एवं कुएं से पानी भरकर ला रहे है एवं शासन के करोड़ों रुपए का चूना लगाया आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना का काम अधिकारी पूरा बता रहे हैं।
जबकि हकीकत यह है कि कई ग्रामों में आज भी आधा अधूरा काम हुआ है ठेकेदार की लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता के चलते गांव में नल जल का काम को कार्यों में पूरा बताया जा रहा है जबकि हकीकत यह है कि गांव में महिलाएं एवं बच्चे हेड पंप एवं कुएं से पानी भर रहे हैं नल जल योजना में विभागीय जांच में खुलासा होने के बावजूद भी विभाग द्वारा ठेकेदारों की राशि स्वीकृत कर दी जो लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग के अधिकारियों की मिली भगत की ओर इशारा करता है अगर इस योजना का खुलासा होता है तो करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है।
टैस्टिंग हुई नहीं,सरपंच सचिव पर एनओसी के लिए दवाब बना रहे है ठेकेदार
बताया जा रहा है कि यह योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई है। हालात यह है कि यह ठेकेदारों ने इस घटिया निर्माण को कर तो दिया है। परंतु इस योजना की टैस्टिंग भी यह ठेकेदार नहीं कर पाया है। अब हालात यह है कि यह ठेकेदार बिना टैस्टिंग के इस योजना की एनओसी के लिए सरपंच और सचिवों पर दबाब बना रहे है।
इनका कहना है
मेने निरीक्षण किया है काफी जगह नल जल योजना से पानी आ रहा है आप जिस गांव मे नल जल की बात कर रहे हैं वह मैकेनिकल के अंडर में आता है आप मैकेनिकल एई से संपर्क कर लीजिए
दीपक मौर्य, एसडीओ लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग