आंगन में सो रही महिला को सांप ने काटा, परिजन झाड़ फूंक में लगे रहे, महिला ने दम तोड़ दिया

बैराड। खबर गोवर्धन थाने के ककरौआ गांव से आ रही है। जहां एक 47 साल की महिला की सर्पदंश से मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सुमन उम्र 47 साल पत्नी भरोसी शर्मा निवासी ग्राम ककरौआ की बुधवार की सुबह सर्पदंश से मौत हो गई है। परिजन ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह 5 बजे सुमन शर्मा घर के आंगन में सो रही थी। इसी दौरान जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन ने झाड़फूंक और इलाज कराने का प्रयास किया। लेकिन महिला की मौत हो गई। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है.

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *