अचानक भराभराकर गिर गई प्रायवेट स्कूल की बिल्डिंग: तीसरी मंजिल की छत डाल रहे थे,मजदूर बाल बाल बचे

शिवपुरी। खबर शहर के फतेहपुर क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक निर्माणाधीन प्रायवेट स्कूल की बिल्डिंग में बडा हादसा हुआ है। यह पूरी बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि जो हिस्सा गिरा है उस हिस्से में मजदूर नहीं थे बरना बडा हादसा तय था। यह फोटो इस हादसे की भयावयता बयां कर सकते है कि आखिर अगर इसके नीचे कोई मजदूर आ जाता तो क्या हालात निर्मित होते।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर क्षेत्र के वैशाली गार्डन के पास बन रही एलएन ग्लोबल स्कूल के संचालक प्रकाश सोनी ने बताया कि स्कूल की नवीन बिल्डिंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। पहले नक्शे के हिसाब से दूसरी मंजिल के हॉल में पर्याप्त रोशनी नहीं हो पा रही थी। इसी के चलते आर्किटेक्ट द्वारा नक़्शे को बदला गया था। इसके बाद दूसरी मंजिल के एक हिस्से को तुड़वाया जा रहा था। इसी दौरान सपोर्ट के लिए लगी बल्लियों के स्लिप हो जाने के चलते दूसरी मंजिल का करीब 150 स्क्वेयर फ़ीट का एरिया गिर गया। इस घटना में किसी को कोई भी चोट नहीं आई है।
