पोर्टल पर पंजीयन उपरांत लाड़ली बहनें भी ले सकेंगी ₹450 में गैस सिलेंडर रिफिल का लाभ

शिवपुरी। जिले में पंजीकृत ऐसी लाड़ली बहने जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन 14.2 किग्रा का है। वे भी पोर्टल पर पंजीयन उपरांत ₹450 में गैस सिलेंडर रिफिल का लाभ ले सकेंगी।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के समस्त एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को सितम्बर 2023 से गैस सिलेण्डर रिफिल 450 रूपये में उपलब्ध कराया जाना है। इस हेतु मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत पंजीकृत लाड़ली बहने जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन है, ऐसी महिलाओं का पंजीयन लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर कराया जाना है।

ऐसी बहने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी हो सकती है। योजना का लाभ लेने हेतु हितग्राही महिलायें जनपद पंचायत स्तर पर पंचायत सकेट्री एवं नगरीय निकाय स्तर पर वार्ड प्रभारी से संपर्क कर आवेदन कर सकते है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *