प्रेशर पॉलिटिक्स: पत्रकार ने मकान पर कब्जे का विरोध किया, सीएसी ने शिवम पांडे पर नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की FIR करा दी

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां चुनाव से पहले प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। एक युवा पत्रकार को अपने ही मकान पर कब्जा करने के मामले में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला झेलना पड़ा है। इस मामले में सबसे अहम बात यह है की पत्रकार ने इस मामले में पहले ही झुठी एफआईआर की आशंका जताते हुए कई आवेदन भी दिए। परंतु उन आवेदन पर कार्यवाही शुरू होते ही इस मामले में इस सीएसी ने नाबालिग से छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है।

क्या हुई है एफआईआर
जानकारी के अनुसार बीते दिनों एसपी शिवपुरी में शिकायत करते हुए कक्षा 9 में पढ़ने वाली साढ़े 14 वर्ष की एक नाबालिग छात्रा ने बताया कि खनियांधाना का रहने वाला शिवम पाण्डेय जो अपने आप को पत्रकार बताता है वह विगत 1 महीने से जब मैं ट्यूशन जाती हूँ तो मेरा पीछा करता है मेरी तरफ अश्लील इशारे करता है कहता है कि तुम लोग यह कस्वा छोड़कर चले जाओ नहीं तो मैं किसी दिन तेरे साथ गलत काम कर दूंगा फिर तू दुनिया में किसी को मुंह नहीं दिखा पायेगी।

छात्रा ने बताया कि वह और उसकी मेरी मां खनियांधाना कस्बे में अकेले रहते हैं जिस कारण उसे डर है कि शिवम पाण्डेय किसी भी दिन मेरे साथ कोई गलत हरकत कर सकता है।

क्या है हकीकत
यहां बता दे की शिवम पांडे के पिताजी का निधन हो गया है। जिसके चलते उनका पैतृक मकान खनियाधाना में है। इस मकान पर एक सीएसी कब्जा करना चाहता है। इस बात को लेकर शिवम पांडे ने विरोध दर्ज कराते हुए इस मामले की शिकायत कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों के सामने मेल के माध्यम से की। जिसके चलते बीते रोज इस मामले में कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने मामले की जांच कराने के लिए पत्र जारी किया। शिवम द्वारा दिए गए सभी आवेदनों में उसने उल्लेख किया है कि सीएसी द्वारा उसके खिलाफ झूठा अपनी नाबालिग बेटी के नाम पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है। जिसपर से पुलिस ने इस मामले में तत्काल शिवम के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *