जिंदा गायों के पैर बांधकर 15 फीट ऊंचाई से पैर बांधकर पटकने का दावा, VIDEO वायरल

पिछोर। आज एक वीडियों पिछोर से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में कुछ गाय पानी में उपर से गिरती हुई सामने आ रही है। जिसमें एक 20 सैकेन्ड का वीडियों शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ गाय डेम से बहती हुई नजर आ रही है। जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियों पिछोर के नयाखेडा के पारौच नदी पर बने डेम का है। दावा किया जा रहा है कि इमलिया गांव के हुछ लोगों ने इन जिंदा गायों के पैर बांधकर पानी में पटका है। अब यह गाय जिंदा बच गई या मर गई यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। अब यह वीडियों कब का है यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
इस वीडियों में दावा किया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों ने पुल पर गाय को घेरा, बेरहमी से डंडे से पीटकर पैरों को बांधकर पानी में फेंका। साथ ही गायों को घेरकर जिंदा ही नदी के तेज बहाव में फेंक दिया। दावा किया जा रहा है कि यह पारोच डैम में 15 फुट की ऊंचा है और यहां से लगभग 25 जिंदा गौमाता को तेज पानी के बहाब में जिंदा फैंका गया है। वायरल वीडियो में कुछ गाय बहती हुई दिखाई दे रही है। इस मामले को लेकर गांव के जिहान सिंह यादव ने पिछोर थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी।
जहां पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि इस सूचना पर वह भी मौके पर पहुंचे और वहां जाकर पूरी छानवीन भी की है। परंतु वहां ऐसा कुछ नहीं मिला है। हम वायरल वीडियों के आधार पर जांच कर रहे है कि आखिर यह क्या पूरा मामला है।