में बेटा आपका सर बोल रहा हूं,मेरा PHONE PAY बंद हो गया है, तेरे खाते में 10 हजार डला रहा हूं,link पर click कर देना, खाते से गायब हो गए 6400 रूपए

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के बडौरा गांव से आ रही है। जहां 20 साल का एक युवक धोखाधडी का शिकार हो गया है। ठग ने युवक ने मोबाईल पर एक लिंक भेजी। जैसे ही युवक ने लिंक पर क्लिक की उसके खाते से 6400 रूपए गायब हो गए। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने करैरा थाने में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बड़ौरा गांव के रहने वाले अभिषेक जाटव ने बताया कि 18 सितंबर को मेरे मोबाइल पर अननॉन नंबर से फोन आया और उनके मुझसे कहा कि मैं आपका सर बोल रहा हूं मेरा फोनपे बंद हो गया है मैं आपके खाते में 10 हजार रुपए डलवा रहा हूं जिन्हें निकाल कर मुझे दे देना। अभिषेक ने बताया कि फोन आने पर मुझे आवाज जानी पहचानी लगी, मैंने उस आवाज को अपने कोचिंग पर पढ़ाने वाले टीचर की आवाज समझकर ज्यादा पूछताछ न करते हुए रुपए निकाल कर देने को हां कर दिया।

कुछ ही देर बाद मेरे मोबाइल पर एक लिंक आई, जैसे ही मैंने उसे लिंक पर क्लिक किया तो मेरे खाते से 6400 रुपये गायब हो गए। वो राशि किसी रुकमणी देवी के खाते में गई है। इसके बाद उक्त नंबर बंद आ रहा है इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है करैरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *