दतिया​,दिनारा और अमोला क्षेत्र से चुराते थे पाली की मौटरें,दो चोर गिरफ्तार

शिवपुरी ​।खबर शिवपुरी जिले की करैरा थाना पुलिस ने 10 बिजली से चलने बाली पानी की मोटरों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने दतिया जिले से भी मोटरों को चोरी किया था। करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि 15 सितम्बर को श्योपुरा गांव के रहने वाले आशाराम कुशवाह ने खेत से दो बिजली की मोटरों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अतिरिक्त भी मोटरों की चोरी की शिकायत मिली थी। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।

जानकारी के अनुसार लेदा गांव के रहने वाले कल्ला उर्फ कल्यान रावत उम्र 32 साल और जीतेन्द्र पुत्र धीरज सिंह रावत उम्र 26 साल के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद मुखविर की सूचना मिलते ही 16 सितम्बर को लेदा गांव से देवेन्द्र रावत को गिरफ्तार कर लिया था और आज 20 सितम्बर को दूसरे आरोपी को कल्ला उर्फ कल्यान रावत को भी लेदा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने करैरा थाना क्षेत्र से चोरी हुई 4 बिजली की मोटर और थाना अमोला, दिनारा व दतिया क्षेत्र से चोरी गई। इन मोटरों की कीमत 2 लाख रुपये आंकी गई हैं। आरोपियों से अन्य चोरियों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में भी करैरा थाने में दो चोरी के मामले दर्ज हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *