नगर पालिका की दुकानों का किराया जमा नहीं किया: 80 दुकानदारों की लिस्ट चौराहे पर टांगी,सबाल आखिर चुनाव लडने के लिए कैसे दे दी एनओसी

शिवपुरी। बीते रोज शिवपुरी नगर पालिका द्धारा शहर के मुख्य बाजार और चौराहे पर नगर पालिका द्धारा 10 साल से नगर पालिका की दुकानों का किराया जमा नहीं करने पर ऐसे 80 दुकानदारों की सूची मुख्यचौराहे पर लगाई है। साथ ही इन दुकानदारों को अंतिम चेताबनी देते हुए राजसात करने की तैयारी नपा द्धारा की गई है।
नगर पालिका द्धारा अपनी दुकानों का किराया नहीं देने पर 80 दुकानदारों के नाम की सूची लगाते हुए बताया है कि सूची चस्पा करने के बाद 7 दिन का अल्टीमेटम देकर दिया है। अगर यह किराया 29 सितम्बर तक जमा नहीं किया तो फिर इन दुकानों को राजसात करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि नपा की यह उधारी बीते 8 से 10 साल पहले की है। जब नपा ने दुकाने बनाकर इन्हें उपभोक्ताओं को बेच तो किया था। परंतु उसकी प्रीमियम राश जमा नहीं कराई।
जिसके चलते नगर पालिका को किराया जमा नहीं होने पर 2 करोड 20 लाख रूपए का चूना लग गया। जिसमें इन दुकानदारों को कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी इन्होंने पैसे जमा नहीं किए और मजबूरन अब नपा द्धारा इनके खिलाफ सामूहिक नोटिस बनाकर सभी चौराहों पर चस्पा किया गया है।
पार्षदों सहित बडे बडे नाम सूची में शामिल
बताया जा रहा है जो सूची नगर पालिका द्धारा टांगी गई है। उसमें शहर के माधव चौक सहित, गुरूद्धारा चौक,झांसी तिराहा,सिद्धेश्वर मार्ग,कमलागंज में नपा द्धारा इनकी सूची बनाकर लगाई है। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि इस सूची में पूर्व पार्षद सहित शहर के कई गणमान्य नागरिकों के नाम शामिल है।
आखिर नपा ने कैसे जारी कर दी एनओसी
जो सूची नपा द्धारा जारी की गई है। उसमें शिवपुरी शहर की प्राइम लोकेशन पर हैं नगर पालिका की यह दुकानें नगर पालिका ने जिन जगहों पर दुकानें बनाई हैं, उनमें पत्रकार भवन, टूरिस्ट वेलकम सेंटर, फायर ब्रिगेड, दर्पण कॉलोनी, तांगा स्टैंड, फिजिकल चौकी, कमालगंज, शादी घर, लोहारपुरा, पुलिया और शहर के अन्य हिस्से शामिल हैं।
यहां कई सैकड़ा दुकानें नगर पालिका की बनी हुई हैं, लेकिन 80 दुकानदार ऐसे हैं जिन्होंने अब तक 50 फीसदी राशि भी नगर पालिका में जमा नहीं की है, इसलिए पहले चरण के तीन नोटिस देने के बाद अब अंतिम नोटिस नगर पालिका ने दुकानदारों को दिया है। इसके बाद भी यदि दुकानदार अपना प्रीमियम और किराया जमा नहीं करते हैं तो फिर उनकी दुकानों को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी। इस सूची में कई नाम ऐसे है जो नगर पालिका क्षेत्र से चुनाव भी लडे है। इस चुनाव में इन्होंने नगर पालिका से नो ड्यूज सर्टिफिकेट दिया है। अब यह समझ से परे है कि आखिर इनपर लाखों रूपए की रिकवरी है फिर से यह एनओसी किस आधार पर ले आए।
इनका कहना है
इस सूची में हमने दुकानदारों को 29 सितंबर तक का समय दिया है। जिसमें लिखा है या तो किराया जमा करो या फिर हम दुकान राजसात करेंगे। साथ ही बकाया दार दुकानदारों के नाम चौराहों पर फ्लेक्स लगाकर हम सार्वजनिक भी कर रहे हैं। जिसके चलते यह दुकानदार किराया जमा कर सके।
गायत्री शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुरी
