दबंग PDS माफिया ने युवक को जमकर पीटा,युवक ने घर आकर सल्फास खा लिया,नाजुक

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के देहरौद गांव से आ रही है। जहां एक पीडीएस माफिया की मारपीट से छुब्द होकर एक युवक ने अपने ही घर में सल्फास का सेवन कर लिया है। इस मामले की सूचना पर परिजन युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक का उपचार जारी है। युवक की हालात नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार देवेंद्र पुत्र पूरन सिंह रावत उम्र 23 साल आज अपनी पीडीएस यानी कंट्रोल की दुकान पर राशन लेने गया था। जहां राशन लेने के दौरान उसका विवाद पीडीएस माफिया धर्मपुरी गोस्वामी से कहासुनी हो गई। इसमें सेल्समैन ने देवेंद्र को राशन देने से मना कर दिया। विवाद बढ़ा तो सेल्समैन ने देवेंद्र को पीट दिया। साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी। इसके बाद देवेंद्र घर पहुंचा और घर में रखीं सल्फास की गोलियां खा ली। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। देवेंद्र के परिजनों ने सेल्समैन की शिकायत पुलिस से करने की बात कही है।
