घर में फुके बल्ब को बदल रहा था रामकुमार,करंट से मौत- PICHORE NEWS

शिवपुरी ।खबर शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के इमलिया गांव की है जहां बिजली का करंट लगने से 46 वर्ष के युवक की मौत हो गई। परिजन बेहोशी के हाल में मनपुरा के उपस्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भौंती थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार इमलिया गांव के रहने वाले रामकुमार लोधी ने बताया कि आज सोमवार की सुबह मेरे पिता फूलसिंह लोधी उम्र 46 साल घर में फुके हुए बल्ब को बदल रहे थे इसी दौरान उन्हें बल्ब के होल्डर से तेज बिजली का झटका लग गया। पिता को तत्काल मनपुरा के अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक पिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *