बेटे की मौत के बाद बहु को घर से निकालने को लेकर हंगामा,पति की मौत के बाद परिजन हिस्सा नही दे रहे

शिवपुरी। खबर शहर के होटल सोनचिरैया के पास ग्वालियर वायपास से आ रही है जहाँ एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद महिला को घर से निकालने, जायजाद से हिस्सा नही देने का आरोप लगाया है। इस मामले में बहु का आरोप है कि मेरे पति की मौत के बाद उसे घर से निकलने का फरमान सुना दिया है ।
बहू ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दर्ज कराई जिसके बाद पूरा मामला महिला थाने पहुंच गया। इस मामले को लेकर दिन भर बबाल मचता रहा। पुलिस दोनों पक्षों की बात सुनकर काउंसलिंग कराने की बात कह रही है।
जानकारी कि अनुसार सोनचिरैया होटल के पास निवासरत रिटायर्ड कर्मचारी धीरेंद्र कुमार वर्मा के वेटे अमित कुमार वर्मा की मौत 23 सितम्बर 2022 को हो गई। बेटे की मौत के उपरांत अब धीरेंद्र कुमार अपनी बहू शकुन वर्मा को घर से निकलने का फरमान सुना रहे हैं।
इस बात की शिकायत शकुन वर्मा ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को मोवाइल मैसेज के माध्यम से दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर उन्होंने महिला थाना प्रभारी टीआई पूनम सविता को मौके पर भेजकर मामले की जांच करने के निर्देश दिए।
मौके पर धीरेंद्र का कहना था कि उन्होंने अमित से संबंध विच्छेद कर लिए थे और उसे वेदखल कर दिया था। ऐसे में उसका संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं है। वहीं शकुन का कहना है कि अगर इन्होंने अमित को संपत्ति से वेदखल नहीं किया था। अगर ऐसा था तो उनके पति को वह अपने साथ क्यों रखते थे? उनका उपचार क्यों करवाया? उनका अंतिम संस्कार, सारे क्रियाकर्म क्यों किए?
शकुन के संबंध में धीरेंद्र का कहना है कि यह कभी यहां नहीं रही अब संपत्ति के लिए घर में घुस गई है। पूरा मामला थाने की चौखट पर पहुंच गया है। टीआई पूनम सविता का कहना है कि यह पूरा घरेलू विवाद है, पूरे मामले की जांच कर दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई जाएगी।