निर्माणाधीन पुलिया बनी गले की आफत,पुलिया से निकल रहा ट्रक धसका,50 गांव के ग्रामीण परेशान

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के भडौता रन्नौद मार्ग से आ रही है। जहां इस मार्ग पर गुंजारी नदी पर बन रही निर्माणाधीन पुलिया परेशानी का सबब बन गई है। आज इस पुलिया से होकर गुजर रहा एक ट्रक नदी में फस गया। इस मामले की सूचना पर क्रेन को बुलाया गया। जहां क्रेन मौके पर पहुंची और ट्रक को बमुश्किल बाहर निकाला। तब कही जाकर रास्ता सुचारू हो सका।

जानकारी के अनुसार भड़ोता गांव के रहने वाले कल्याण सिंह दांगी ने बताया कि सिंध नदी के पास बहने वाली गुंजारी नदी पर कई महीनों पहले पुलिया का निर्माण किसी ठेकेदार के द्वारा शुरू करवाया गया था लेकिन आज दिनांक तक पुलिया बनकर तैयार नहीं हो सकी है। जबकि इस मार्ग से करीब 50 गांव के ग्रामीणों का गुजरना होता है।

आए दिन इस मार्ग से होकर गुजरने वाले कई वाहन खराब हो जाते हैं तो कई बाइक सवार हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। आज ईसागढ़ के कदवाया से मुरैना जा रहा एक ट्रक नदी में फस गया। इसके बाद पहले ट्रक में भरे सामान को उतारना पड़ा फिर क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला जा सका। तब कहीं जाकर आवागमन सुचारु रूप से शुरू हो सका।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *