अस्पताल में मोबाईल चोरी: प्रसूता के जीजा पर फोन लगाकर गंदी हरकत का आरोप, हाईवोल्टेज ड्रामा

शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय से आ रही है। जहां आज अस्पताल में एक मोबाईल चोरी के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां एक महिला ने दूसरी महिला के अटेंडर पर मोबाईल चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इतना ही नही जब मामले ने तूल पकडा तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर महिला को फोन लगाकर परेशान करने का आरोप मढ दिया। जिला चिकित्सालय में चला यह मामला अस्पताल चौकी तक जा पहुंचा। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया तब कही जाकर मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार जिल के नरवर की रहने वाली फूलवती कुशवाह की बेटी रजनी कुशवाह निवासी बिलौआ ग्वालियर की की अस्पताल में डिलेवरी हुई थी। बेटी को बेटा पैदा होने की खबर पड़ोस के पलंग पर मौजूद महिला मरीज के अटेंडर के मोबाइल से दी थी। इसके बाद उक्त युवक मेरे घर के मोबाइल पर बार-बार फोन कर परेशान भी कर रहा था लेकिन मैने कुछ नहीं कहा। आज दोपहर मेरा दामाद अस्पताल के कमरे में सोया हुआ था। उक्त युवक भी उसी कमरे में मौजूद था जब मेरे दामाद की नींद खुली तब तक उसका मोबाइल चोरी हो चुका था।
मुझे उक्त युवक पर मोबाइल चोरी करने की शंका हुई जब मैंने मोबाइल की पूछा तो वह मुझसे झगड़ा करने लगा। इस संबंध में अमोला थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव के रहने वाले नेतराम बाथम का कहना था कि महिला मुझ पर मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगा रही है। महिला के दामाद के सोने के बाद उस कमरे से में चला गया था किसी अज्ञात चोर के द्वारा मोबाइल चोरी कर लिया गया। मोबाइल चोरी का झूंठा आरोप मेरे ऊपर लगाया जा रहा है।
बता दें कि जिला अस्पताल में मोबाइल चोरी होने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। हाल ही में एक मोबाइल चोर को मोबाइल चोरी करते हुए अस्पताल में पकड़ लिया गया था और आज एक बार फिर एक अटेंडर का मोबाइल चोरी हो गया। इस मामले में नेतराम का कहना है कि उसके यहां तीन बच्चे है। उसकी शादी को 10 साल हो गए है। अब वह रजनी को फोन लगाकर क्यों परेशान करेगा। रजनी जो आरोप लगा रही है वह सब झूठे है। न हीं मेंने इसका मोबाईल चुराया है।
