किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही 11 वी क्लास की छात्रा ने गटका जहर, गंभीर

बदरवास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के कस्बे में किराए का रूम लेकर पढ़ाई करने बाली क्लास 11 वी छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे चलते परिजन किशोरी को तत्काल बदरवास उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। जहाँ उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया। जहां किशोरी की हालात गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार इंदार थाना क्षेत्र के चकरामपुर की निवासी की सीमा जाटव क्लास 11 की स्टूडेंट है वह बदरवास में अपने दो भाई एक बहन के साथ किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है। किशोरी के माता पिता इंदार रहते है। आज किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया। जिससे युवती की हालत बिगड़ती देख चाचा के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया युवती का इलाज जारी है। अब युवती ने यह कदम क्यों उठाया यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *