पिछोर पहुंची भाजपा की जन आर्शीवाद यात्रा: यह चुनाव आत्मसम्मान का है, सामंतों के सामने घुटने नहीं टेकेंगे

शिवपुरी। बीते दो दिन से शिवपुरी की सभी पांचों विधानसभाओं में आई भाजपा सरकार की जन आर्शीवाद यात्रा कल खनियांधाना पहुंची। जहां देर रात्रि में खनियांधाना में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय ने एक जनसभा को संवोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने मंच से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी को जिताने की अपील की।
यह जन आर्शीवाद यात्रा पिछोर विधानसभा में रात्रि में पहुंची तो वहां इसका जोरदार स्वागत हुआ। रात्रि में यात्रा का विश्राम खनियाधाना में ही रहा था आज जन आशीर्वाद यात्रा चंदेरी होते हुए अशोकनगर में प्रवेश करेगी। सभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय बोले कि यह चुनाव पिछोर के आत्मसम्मान का चुनाव है। ये चुनाव सामान्य कार्यकर्ता और सामान्य नागरिक के आत्मसम्मान का चुनाव है। इस हम सामंतों के सामने घुटने नहीं टेकेंगे।
हम कमल के सभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय बोले कि यह चुनाव पिछोर के आत्मसम्मान का चुनाव है। ये चुनाव सामान्य कार्यकर्ता और सामान्य नागरिक के आत्मसम्मान का चुनाव है। इस हम सामंतों के सामने घुटने नहीं टेकेंगे। हम कमल के निशान के सामने का बटन दवा कर जैसे शुपनाखा की नाक काटी थी वैसे इन सामंतों की नाक काटकर प्रीतम लोधी को विजय बनाएंगे। सभा के दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि केपी सिंह को में तब से जानता हूं जब उनके पूरे बाल थे अब तो बाल भी नहीं बचे।
