एक साल पहले हुई थी शादी,नवविवाहिता फांसी पर झूली, परिजन बोले दहेज में कार नही दी इसलिए हत्या कर दी

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के गोचौनी गांव से आ रही है। जहां एक नवविवाहिता ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में मृतिका के परिजनों ने ससुराल जनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार गोचौनी गांव में आज एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है, मृतिका के भाई का आरोप है कि 1 साल ही शादी को हुआ था और मेरी बहन को ससुराल वाले और उसका पति दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे आए दिन मेरी बहन के साथ मारपीट करते थे।
भाई ने बताया है कि उसकी बहन का पति यानी दामाद उनसे फोर व्हीलर कार की मांग कर रहा था दहेज के लालची ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं कर पाए तो उन्होंने उसकी बहन की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया है।
इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।