सहाब! एक ही व्यक्ति ने ले रखे है अलग-अलग नामों से तीन समूह, बासा खाना छात्रों को दे रहा है

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे ग्राम पंचायत सतनवाडा से आए ग्रामीणों ने स्वसहायता समूह संचालकों की शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त समूह संचालक ने अलग अलग नामों से समूह बना रखे है और उन समूहों का संचालक एक युवक कर रहा है। जिसके चलते स्कूलों और आंगनवाडी केन्द्रों पर घटिया खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके चलते छात्र छात्राए इस खाने को खाने तक तैयार नहीं है।
जनसुनवाई में शिकायत करते हुए ग्रामीण भवंर सिंह चौधरी पुत्र रामजीलाल चौधरी उम्र 50 साल निवासी सतनवाडाकलां ने कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष से शिकायत करते हुए बताया है हि उनके गांव में कृष्णा स्वसहायता समूह और शिव जल ग्रहण नाम से स्वसहायता समूहों का संचालन रमेश सैन द्धारा किया जा रहा है। इन दोनों समूंह के जरिए पूरे क्षेत्र के 8 केन्द्रो पर खाना पहुंचाया जाता है। इसके साथ ही एक और संतोषी माता स्व सहायता समूह का संचालन भी इनके ग्रुप का डालू उर्फ डालचंद कर रहा है यह भी इनके साथ मिला हुआ है और खुलेआम शासन की योजना को पलीता लगा रहे है।
पीडित ने शिकायत करते हुए बताया है कि उक्त समूह संचालक अपने घर पर ही गंदा सा खाना बनाकर बच्चों के लिए लेकर जाता है। जिसे देखते ही बच्चे खाने को खाने से इंकार कर देेते है। पीडित ने बताया है कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए यह योजना शुरू की थी। परंतु इस योजना को यह लोग पलीता लगा रहे है और यह नियम है कि खाना स्कूल और आंगनवाडी केन्द्र की रसोई में ही बनाया जाए। परंतु यह अधिकारीयों से सांठ गांठ कर अपने घर से गुणवत्ताहीन खाना लेकर बच्चों को खिलाने ले जा रहे है।
इस मामले की शिकायत पीडित सीएम हेल्पलाईन से लेकर कलेक्टर जिला पंचायत अध्यक्ष,सीईओ और जनपद सीईओ से कर चुके है। परंतु आज दिनांंक तक इन जिम्मेदारों पर कार्यवाही तो दूर कोई जांच करने भी नहीं पहुंचा है। पीडित ने इस मामले में जिम्मेदारों से गुहार लगाई है कि वह इस मामले की जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही करे। जिससे गरीब बच्चों को न्याय मिल सके।