सरपंच की दबंगई: शासकीय जमींन पर कब्जे का ग्रामीणों ने किया विरोध,बांधकर बेहरमी से पीटा, VIDEO वायरल

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए ग्रामीणों ने अपनी ही पंचायत के सरपंच और चौकीदार पर बंधक बनाकर मारपीट के आरोप लगाए है। इस मारपीट का एक वीडियों भी उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दिया है। जिसमें उक्त आरोपी सरपंच गांव के युवा को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है।

एसपी से शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत दुल्हई में सरपंच शिवकुमार परिहार ने शासकीय जमींन पर कब्जा कर रखा है। जब बीते रोज ग्रामीणों ने इस अवैध कब्जे से शिकायत कर दी तो आरोपी ने गांव के ही सत्यम कोली को बंधक बनाकर जमकर पीटा है। वायरल वीडियों में आप देख सकते है कि सरपंच किस तरह से युवक को रस्सीयों से बांधकर पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *