20 भैसे चुराकर ले जा रहे थे आरोपी,ग्रामीणों ने जंगल में घेरकर लाईसेंसी बंदूको से किए फायर,भैसों को छोडकर भागे चोर

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम नानौरा से आ रही है। जहां आज अज्ञात चोर ग्रामीणों की 20 भैसों को चुराकर अपने साथ जंगल के रास्ते ले जा रहे थे। जिसपर से ग्रामीणों ने तत्काल चोरों का पीछा जंगल में जाकर किया और चोरों को अपनी लाईसेंसी बदूंक से फायर कर ललकारा। जिसके चलते चोर डर गए और तत्काल भैसों को छोडकर भाग गए। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत तत्काल पुलिस थाना पोहरी में दर्ज कराई। पुलिस ने भैसों को जप्त कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार नानौरा गांव के रहने वाले घनश्याम धाकड़ पिता शंकर लाल धाकड़ और कमर लाल पिता मटका जाटव ने पोहरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि गांव की करीब 20 भैंसों को अज्ञात चोर चुराकर ले गए हैं। भैंस चोरी होने की शिकायत ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक सुरेश धाकड़ से भी की थी।
ग्रामीण हरीवल्लभ धाकड़ का कहना है कि हमारे गांव के कुछ लोग लाइसेंसी बंदूक के साथ एक टीम बनाकर जंगल में भैंसों को तलाशने बीते रोज उतरे थे। इस बीच जंगल में तलाशी के दौरान लाइसेंसी बंदूक के फायर भी करने पड़े।
इस मामले में पोहरी एसडीओपी सुजीत भदौरिया ने एक टीम गठित कर जंगल में भैसों की तलाशी में उतार दी। इसके बाद पुलिस टीम और ग्रामीणों ने मिलकर महादेव घाटी के जंगल से 18 भैसों को बरामद कर लिया। हालांकि भैसों के पास कोई चोर पुलिस को नहीं मिला। सभी भैंसों को ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया गया।
