चड्डी बनियान गैंग: बेटा कमरे में सोता रहा,बदमाशों ने बंधक बनाकर 15 हजार नगद और बाई​क चुरा ली,पुलिस बोली मामला संदिग्ध

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी से आ रही है। जहां रात्रि में एक घर में घुसकर चड्डी बनियान गैंग ने युवक को बंधक बनाकर उसके साथ लूट की बारदात को अंजाम दिया है। हांलाकि पीडित युवक द्धारा बताया गया घटनाक्रम पुलिस के गले नहीं उतर रहा। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है।

कोतवाली में शिकायत करते हुए ट्रक ड्रायवर वासुदेव धाकड ने बताया है कि वह विवेकानंद कॉलोनी में महेज जैन के मकान में किराए से रहता है। उसके साथ उसकी पत्नि अनीता धाकड और उसके दो बेटे आकाश और अमन के साथ रहता है। पीडित ने बताया है कि बीते रोज वह अपने ट्रक पर चला गया था और उसकी पत्नि अपने मायके चली गई थी। घर में उसके बेटे आकाश अकेला था।

आकाश ने बताया है कि तभी उसके घर उसका दोस्त अभय आ गया था। अभय और आकाश घर में अकेले थे। रात्रि में दोनों दोस्तों ने बात की और दोनों अलग अलग कमरे में जाकर सो गए। तभी रात्रि में 3 बजे के लगभग आकाश को दोस्त अजय ने कमरे का दरवाजा खटखटाया और उसने बताया कि 3 से बदमाश आए अज्ञैर चाकू अडा कर उससे 15 हजार रूपए नगद और अभय की बाईक चोरी कर ले गए।

इस मामले को नगर निरीक्षक विनय यादव संदिग्ध मान रहे है। विनय यादव का कहना है कि इस मकान में आखिर बदमाश कहा से और कैसे घुसे है इस मामले की हम जांच कर रहे है। इस मामले मेें संदेहाष्पद मामला इसलिए लग रहा है कि यह घटना इस युवको के साथ हुई है। ​जबकि घर में दूसरा किराएदार भी उस समय नहीं था। पुलिस को यह मामला इसलिए संदिग्ध लग रहा है कि आखिर घर में कोई भी समझदार व्यक्ति मौजूद नहीं था उसके बाद इस तरह की घटना घटित हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *