PICK- UP में सब्जी भरकर ग्वालियर बेचने जा रहे थे, PICK-UP पलटी ,एक की मौत,तीन गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के बूडदा गांव से आ रही है। जहां बीती रात्रि अपने गांव से ग्वालियर सब्जी बेचने जा रहे किसानों की सब्जी से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पिकअप क्रमांक एमपी 33 जी 1758 का चालक सुनील धाकड अपनी पिकअप में बूडदा गांव के किसानों की सब्जी भरकर ग्वालियर बैचेने जा रहा था। तभी आम बाली चौकी के पास ड्रायवर का पिकअप से संतुलन बिगड गया। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस पिकअप में कैलाश पुत्र धीरा कुशवाह उम्र 35 साल निवासी बूडदा दब गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे में सुरेन्द्र प्रजापति निवासी बूढदा,प्रीतम धाकड निवासी बूडदा और वीरेन्द्र धाकड निवासी बूडदा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।