सब्जी बाली 6 माह की प्रेग्नेंट युवती से RAPE का प्रयास,पेट में मारी लात,SP से शिकायत

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने एक युवक पर अटैम्ट टू रेप का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उक्त आरोपी युवक ने उसके साथ रेप का प्रयास किया और उसके पेट में लात मारी है। जिसके चलते उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को परेशानी का सामना करना पडा है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए खनियांधाना निवासी एक महिला ने बताया है कि वह खनियांधाना में रेडी चौराहे पर सब्जी का ठेला लगाकर गुजर बसर करती है। वह 6 माह की प्रेेग्नेंट है। बीते रोज वह अपने ठेले पर से अपने घर जा रही थी। तभी अकेले रास्ते में दीपक लोधी ​पुत्र फूल सिंह लोधी ने उसे अकेला देखकर रास्ता रोक लिया और उसके साथ जबदस्ती करने लगा। जिसपर से महिला चिल्लाई तो उसका पति दौडकर आया। तब कही जाकर उसकी जान बच सकी।

इसके चलते मामला आपका होने पर पीडित ने इस मामले की शिकायत नहीं की। उसके बाद जब दूसरे दिन महिला अपना ठेला लगाने गई तो आरोपी दीपक और उसके बडे भाई अरविंद लोधी ने उसे ठेला नहीं लगाने दिया। जिसके चलते पति ने जब इस बात पर आपत्ति दर्ज कराई तो दोनों ने मिलकर पति की जमकर मारपीट कर दी। जब महिला उसे बचाने आई तो आरोपीयों ने महिला के पेट में लात मार दी। इस मामले की शिकायत करने महिला थाने पहुंची तो पुलिस ने भी महिला की सुनवाई नहीं की। जिसके चलते महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *