BREAKING NEWS: कक्काजू के समर्थन की रैली नहीं आ सकी काम, पुतला निकालकर चप्पलों से पिटाई,कक्काजू के खिलाफ पिछोर में FIR

शिवपुरी। आज की सबसे बडी खबर जिले के पिछोर विधानसभा से आ रही है। जहां लगातार 6 बार से कांग्रेस के दिग्गज विधायक रहे केपी सिंह कक्काजू के खिलाफ आज उन्हीं के ग्रह पिछोर में मामला दर्ज हुआ है। इस मामले की शिकायत भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सारिका भार्गव के शिकायत पर धारा 294 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाजपा की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पिछोर कस्बे में रैली निकाली। इसके बाद पिछोर थाने पर पहुंचकर विधायक केपी कक्काजु पर मामला दर्ज करने की मांग की थी। भाजपा की नेत्रियों का कहना था कि भरी सभा में पिछोर विधायक ने महिला सहित बुजुर्गों का अपमान किया है। इस मामले में महिला मोर्चा ने कक्काजू का पुतला दहन करते हुए चप्पलों से पुतले की पिटाई की। उसके बाद उनका पुतला जलाया गया और थाने का घेराब किया गया। उसके बाद इस मामले में पुलिस ने कक्काजू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कक्काजू के समर्थन में भी निकाली महिलाओं ने रैली,नहीं आई काम
इससे पहले पिछोर विधानसभा की सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार को विधायक कक्काजू के समर्थन में रैली निकाली थी। इस दौरान उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि विधायक के वीडियो को तोड़मरोड़ कर पेश करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाना चाहिए। इस दौरान महिला पिछड़ा वर्ग की जिलाध्यक्ष उषा लोधी ने बताया कि कुछ लोग पिछोर विधायक की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। विधायक केपी सिंह पिछले तीस वर्षों से विधायक हैं। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं सदैव सम्मान किया है। साथ ही आगे बढ़ाने का काम विधायक द्वारा किया है।
वीडियों खबर यहां देखें