14 साल की GF घर से ढाई लाख रूपए नगद और 10 तोला सोना और चांदी समेटकर BF के साथ भागी,परिजनों को धमकी कि अगर रोकते तो बंदूक से उडा देता…

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज एक 14 साल की नाबालिग के परिजनों ने अपनी बेटी को गांव के ही युवक द्धारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की शिकायत की है। परिजनों का आरोप है कि उनकी​ बेटी अपने साथ सोने चांदी के 10 तोला के जेबर भी लेकर गई है। इस मामले में आरोपी ने परिजनों को फोन लगाकर धमकी भी दी है कि अगर तुम उसे उसकी जीएफ को ले जाने से रोकते तो वह परिजनों को भी बंदूक से उडा देता।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए करैरा थाना क्षेत्र के बेरखेडा गांव की नाबालिग की मां ने बताया है कि बीते 8 अगस्त को उसका पूरा परिवार खाना खाकर सो रहे थे। उनकी बेटी भी उनके साथ सो रही थी। परंतु सुबह जब उठे तो उनकी नाबालिग 14 साल की बेटी गायब थी। जब घर में देखा तो घर में रखे ढाई लाख रूपए नगद और 10 तोला सोना चांदी भी गायब था।

जब परिजन अपनी बेटी को तलाश रहे थे तभी सामने आया कि उनकी नाबालिग बेटी को गणेशखेडा गांव का चंदन पुत्र पर्वत कुशवाह अपने साथ भगाकर ले गया है। उसके कुछ समय बाद उनके नंबर पर चंदन ने फोन लगाकर कहा कि उनकी बेटी को वह भगाकर लाया है अच्छा रहा कि पूरा परिवार सो रहा था। अगर परिवार जाग जाता तो वह बंदूक लेकर आया था और पूरे परिवार को उठाकर भी उसे उसकी नाबालिग प्रेमिका ले जानी पडती तो वह ले जाता। इस मामले में पीडित परिजनों ने पुलिस ने बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *