बैराड़ पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही : 58 हजार रूपए की शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बैराड़। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने गोंदोलीपुरा में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 58 लीटर शराब जप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की टोरिया तिराहा पर एक दुकान के पीछे गोंदोलीपुरा में एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की केनों में अवैध शराब बेचने के लिए ले जा रहा है उक्त सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा एवं आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की केंन में कुल 58 लीटर शराब जिसकी कीमत 58 हजार रूपए को जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34/2 आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बैराड़ नवीन यादव, प्रधान आरक्षक जागेश सिंह सिकरवार, अवधेश शर्मा, रामावतार की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *