मजदूरी करते समय गिरी कच्चे मकान की दीवार,इलाज के दौरान मौत

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 15 कुशवाह मोहल्ला से आ रही है जहाँ मजदूरी करते समय कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक मजदूर उसकी चपेट में आ गया। घटना में मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में युवक के शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कुशवाह मोहल्ला में शनिवार सुबह हरभजन पुत्र करोड़ी लाल कुशवाह उम्र 35 साल निवासी एडवारा एक मकान के निर्माण कार्य के दौरान मजदूरी करने गया था।

यहां पर कच्चे मकान की फस उतारने का काम चल रहा था। इसी दौरान मकान की एक दीवार अचानक से गिर गई। घटना में दीवार की चपेट में आने से हरभजन गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में हरभजन क इलाज के लिए बदरवास अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हरभजन को जिल अस्पताल रैफर किया।

यहां आकर हरभजन ने दम तोड़ दिया। मामल की सूचना पर से पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *