BJP मण्डल अध्यक्ष CM का फोटो दिखाकर खुलेआम हडप रहा है गरीबों के हक का राशन,6 माह से नहीं मिल रहा राशन

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है। कोलारस अनुविभागी के ग्राम मोहराई के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर को आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पीडित ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का दबंग शिखर धाकड भाजपा का मण्डल अध्यक्ष होने के साथ साथ गांव का सरपंच भी है। जिसके चलते वह गरीबों के हक का राशन डकार रहा है। इस मामले की कई बार ग्रामीण शिकायत कर चुके है। परंतु उसकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही।
कलेक्टर को शिकायत करते हुए ग्राम पंचायत मोहराई से आए लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि ग्राम मोहराई तहसील कोलारस की उचित मूल्य की दुकान पर सेल्समैन रामचंद धाकड द्वारा समय पर राशन नहीं दिया जाता। इसके साथ ही ही सेल्समैन द्वारा स्वयं राशन का वितरण नहीं किया जाता है। किसी किसी माह राशन वितरण किया जाता है वह स्वयं के द्वारा न कर अन्य किसी और से बटवाया जाता है।
ग्रामीणों द्वारा राशन की पर्ची मांगने पर भी नहीं दी जाती है साथ में धमकी देते हुये कहा जाता है कि जाओ कोई पर्ची नहीं है। राशन जितना दिया जायेगा ले लिया करो वरना वह भी नहीं दिया जायेगा। हम ग्रामीणों को समय पर उचित मात्रा में राशन वितरित नहीं किया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें 6 माह से राशन नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते उनके छोटे छोटे बच्चे भूखों मरने की हालात में है।

ग्रामीणों ने बताया है कि इस पंचायत में सरपंच शिखर धाकड है जो कि भाजपा के मण्डल अध्यक्ष है। यह सत्ता के नशे में खुलेआम लोगों को धमका रहे है। साथ ही मुख्यमंत्री के साथ के फोटों दिखाकर अधिकारीयों को डराते धमकाते रहते है। जिसके चलते उन्हें महज राशन तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा। इस मामले में ग्रामीणों ने इन पर कार्यवाही करने की मांग की है।
इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि एक और तो सीएम शिवराज सिंह चौहान मंचों से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारीयों पर सिकंजा कसने के लिए मंच से संस्पेड कर रहे है। दूसरी और उनके ही पदाधिकारी इस तरह से गरीबों के हक का राशन डकार रहे है। अब देखना यह है कि इस मामले में विभाग की तरफ से क्या कार्यवाही की जाती है।