परिजनों ने डाट दिया तो घर से भाग गई 17 साल की नाबालिग,पुलिस ने किया दस्तयाब

शिवपुरी। रक्षाबंधन के दिन अपने परिजनों से नाराज होकर एक 17 साल की किशोरी अपने घर से अचानक गायब हो गई। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने सुभाषुपरा थाने में की थी। इस मामले में पुलिस ने आज किशोरी को अपनी बहन के यहां से दस्तयाब कर लिया है।
शिवपुरी अधीक्षक रघुवंश सिह एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं श्रीमान एसडीओपी अजय भार्गव के निर्देशन में रक्षाबंधन बाले दिन फरियादी छोटू आदिवासी पुत्र सत्यनाम आदिवासी उम्र 22 साल निवासी ग्राम हिम्मतगढ थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी द्वारा अपनी भतीजी अपह्ता के गुमने की रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर सेधारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना अपह्ता को मुस्कान अभियान के तहत उसे दस्तयाब कर लिया।
पीडिता ने बताया है कि वह उसके परिजनों ने उसे डांट दिया था। जिसके चलते वह अपने घर से भागकर अपनी बहन के यहां चली गई थी। जिसे उसकी बहन के यहां से दस्तयाब कर लिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा कुसुम गोयल, महेशदत्त शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा , पवन कुमार, राधाकृष्ण धाकङ एवं सोनू गुर्जर की अहम भूमिका रही ।