परेशान ​किसानों ने लगाया जाम: बोले—वैसे ही बारिश नहीें हो रही, वहीं बिजली कटौती से फसल और बर्बाद हो रही है

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के बसई-चंदेरी रोड नया चौराहे से है जहां बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने रोड को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी मौके पर पहुंचे तब कहीं जाकर ग्रामीण सड़क से हटने को राजी हुए। इस दौरान करीब 1 घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा।

ग्रामीणों का कहना था कि इन दिनों फसलों के लिए पानी की बेहद आवश्यकता है। क्षेत्र में बारिश नहीं होने के चलते सूखा जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। ऐसे में बिजली विभाग के द्वारा महज दो से तीन घंटे ही बिजली की सप्लाई दी जा रही है। उसमें भी लो-वोल्टेज की समस्या रहती है। इसके चलते फसलों में पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है। फसलें बर्बाद होने की कगार पर आ चुकी है। इसी के चलते आज आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों ने मिलकर सड़क को जाम कर दिया।

बता दें कि जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पिछोर से भाजपा प्रत्याशी घोषित हुए प्रीतम लोधी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने मौके से बिजली विभाग के अधिकारी सहित ऊर्जा मंत्री से फोन पर बात कर ग्रामीणों की समस्या के बारे में अवगत कराया। भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी ने ग्रामीणों को तीन दिन के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर ग्रामीण सड़क से हटने को राजी हुए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *