पोहरी विधानसभा से जिले में प्रवेश करेगी जन आर्शीवाद यात्रा : ओमप्रकाश खटीक

शिवपुरी। जन—आर्शीवाद यात्रा को लेकर आज भाजपा कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया ने बताया कि यह बैठक शिवपुरी के यात्रा प्रभारी व पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नबावसिंह कुशवाह, अशोक खंडेलवाल, पूर्व नपा उपाध्यक्ष भानू दुबे, नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमनी, केपी परमार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेंद्र रावत मंडल महामंत्री गिर्राज शर्मा के सानिध्य में आयोजित की गई।
शिवपुरी जिले के यात्र प्रभारी व पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा सरकार के विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता का आर्शीवाद लेने जन आर्शीवाद यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा का प्रभारी प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत को बनाया गया है। यह यात्रा 13 सितंबर को पोहरी विधानसभा से होते हुए शिवपुरी जिले में प्रवेश करेगी।
शिवपुरी में प्रवेश करते ही यात्रा का जगह—जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया जाएगा। यह यात्रा शिवपुरी से होते हुए कोलारस, करैरा, पिछोर विधानसभा में जाएगी और सरकार योजनाओं का प्रचार—प्रसार करेगी। ओमप्रकाश खटीक द्धारा आज बैठक में मौजूद कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से बातचीत कर यात्रा के स्वागत, रूट प्लान, मंच व्यवस्था, ठहरने, भोजन, प्रचार—प्रसार, पत्रकारवार्ता व वाहन व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी तय कर दी है। बैठक में वार्ड पार्षद, कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आभार वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम राठौर द्धारा व्यक्त किया गया।
