कोलारस विधायक रघुवंशी के इस्तीफा के बाद हरिओम रघुवंशी का खुला चेलेज: जहां जाओगे वहां बदला लूंगा

शिवपुरी। बीते दो दिन पहले भाजपा से विधायक वीरेन्द्र रघुंवशी न भाजपा का दामन छोड कांग्रेस का दामन थाम लिया है। अब उन्होंने कोलारस विधानसभा को छोड अपना रूक ​शिवपुरी विधानसभा की और कर लिया है। जिसके चलते अब वीरेन्द्र रघुवंशी और पूर्व विधायक महेन्द्र यादव के समर्थक खुलेआम आमने सामने आ गए है। इसी बीच जैसे ही वीरेन्द्र रघुवंशी ने भाजपा से इस्तीफा दिया तो उन्होंने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाए।

इसी बीच आज कोलारस के लुकवासा ​की सरपंच जिज्ञाया रघुवंशी के पति हरीओम रघुवंशी ने अपनी शोसल मीडिया पर खुला चैलेंज किया है। उन्होंने जो लिखा है उसे हम शब्द प्रकाशिक कर रहे है।

विद्यायक जी जामानत जब्त के डर के मारे भाग गए कोलारस से
मुझे गिराने में पुरे पांच साल विद्यायक की तागत का इस्तमाल किया मेरी बारी आई तो भाग गए कोलारस से असली मर्द हो तो कांग्रेस से यहां से लाओ टिकट ओर लडो चुनाव बहुत तागतवर ओर विकास के मसीहा बने फिरते हो शिवराज जी ओर मोदी जी की योजनाओं का खूब भूमिपूजन कर खुद को विकाश का मसिया बताते रहे शिर्फ़ डम्फर चलाने के लिए दबाब बनाते रहे प्रसासन पर पुरे कोलारस में किसी को नही छोड़ा जो लोग तुम्हे चुनाव जिताने में जी जान लगा दी अनेक समाज के लोगो ने साथ दिया सब को डसते रहे दम है तो कोलारस आ जाओ लड़ने जामानत जब्त होगी शिबपुरी भी नही छोड़ेंगे खेर जहाँ जाओगे वहां बदला लूंगा।

यहां बता दे कि हरीओम रघुवंशी सिंधिया खेमे के नेता है साथ ही वह प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया के खास बताए जाते है। दूसरी और वीरेन्द्र रघुवंशी ने इस्तीफा देते समय प्रभारी मंत्री पर खुलेआम भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। जिसके चलते अब इस पोस्ट से हंगामा मच गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *