दिनारा ग्राम पंचायत अब बनी नगर पंचायत,जसवंत जाटव के प्रयासों से मिली सफलता

शिवपुरी। जिले के करैरा विधानसभा की ग्राम पंचायत दिनारा अब नगर पंचायत बन गई है। इसे लेकर अब कलेक्टर शिवपुरी ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। ग्राम पंचायत दिनारा को नगर पंचायत बनाने के लिए बीते लंबे समय से दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री जसवंत जाटव प्रयास कर रहे थे। जिसके चलते कलेक्टर ने इसकी अधिसूचना जारी की है।
अब ग्राम पंयायत दिनारा को लेकर अधिसूचना जारी करते हुए कलेक्टर ने बताया है कि दिनारा नगर पंचायत में दिनारा के आसपास के 12 गांव शामिल किए गए है। जिसमें 9 ग्राम पंचायतों को इसमें शामिल किया गया है। दिनारा नगर पंचायत में ग्राम दिनारा, दबरा दिनारा, बदरखा,गोरा,चंदावरा,अलगी,आवास,सेवडीकलां,सेवडी खुर्द, जरगवां खुर्द,जरगमां अब्बल, दावरदेही,अम्बरी को शामिल किया गया है।
Advertisement