मध्यप्रदेश में जन आर्शीवाद यात्रा महाजनसंपर्क का आधार है: सोनू बिरथरे

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के मकसद से एक साथ पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्रा निकलेगी। पांचवी यात्रा ग्वालियर चंबल संभाग के बडौदा श्योपुर से 6 सितंबर को शुरू होगी जिसका शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे ।
यह यात्रा 11 जिलों, 5 लोकसभा क्षेत्र, 43 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा विदिशा, रायसेन आदि जिले शामिल हैं । यह यात्रा 2034 किलोमीटर की दूरी तय करेगी इस यात्रा का 262 स्थान पर स्वागत होगा , 55 रथ सभाएं, 16 रोड शो तथा 48 ग्राम सभाएं होंगी ।
यात्रा में सभाओं को संबोधित करने के लिए प्रदेश के प्रमुख नेताओं के अलावा केंद्र सरकार के मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे । सभी पांचो यात्राओं का समापन 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म जयंती पर जम्हूरी मैदान भोपाल में होगा। इस कार्यकर्ता महाकुंभ को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। यह बात भाजपा जिला महामंत्री सोनू बिरथरे ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों के भ्रमण के दौरान आमजन व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
महामंत्री सोनू बिरथरे आज पूरी विधानसभा के सेमर खेड़ी, मानकपुर, गेतकापुरी, गणेश खेड़ा, गुरिल्ला, देवपुरी, बनवारीपुरा आदि ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण जन व कार्यकर्ताओं को बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा का प्रभारी प्रदेश महामंत्री रणबीर रावत को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर चुनाव से पहले जन आशीर्वाद यात्रा निकलती हैं और इसी के चलते प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाना है।
उन्होंने बताया कि पहले केवल एक यात्रा निकालने से कई स्थानों पर संपर्क नहीं हो पता था जिसके चलते इस बार यह यात्रा प्रदेश भर में शुरू होगी। बिरथरे ने कहा कि यात्रा 6 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे माता मंदिर बड़ौदा दर्शन के बाद बड़ौदा में सभा को संबोधित करने के बाद इस यात्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।
यात्रा विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण करते हुए 13 सितंबर को शिवपुरी विधानसभा के बैराड़ में दोपहर 3:15 पर पहुंचेगी तथा रात 8:00 बजे शिवपुरी पहुंचेगी इन सभी जगह आमसभा होगी। यात्रा 14 सितंबर को सुबह 11:00 बजे कोलारस पहुंचेगी उसके बाद दोपहर 12:45 बजे करैरा, शाम 4:00 बजे खनियाधाना तथा शाम 6:30 बजे चंदेरी पहुंचेगी। इन सभी जगह आम सभाएं भी होगी यात्रा का समापन 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म जयंती पर जम्हूरी मैदान भोपाल में होगा।
यहां इस कार्यकर्ता महाकुंभ को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, मंडल महामंत्री संजय तोमर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष दयाकिशन रावत, किसान मोर्चा के प्रदीप त्रिवेदी, विनोद मंडेलिया, रमेश यादव संजय वशिष्ट, जेपी शर्मा, नीरज रावत आदि मौजूद रहे।