बडी खबर: कूनो नदी की सहायक शुक्ला नदी के तेज बहाव में फंसे दो ग्रामीण, पेड पर बैठे है,मंत्री राठखेडा ने मांगी मुख्यमंत्री से मदद

शिवपुरी। आज की सबसे बडी खबर जिले के पोहरी क्षेत्र से आ रही है। कुड़ी मोड़ थाना छर्च में शुक्ला नदी जो कि कूनों नदी की सहायक नदी है। इसका वहाब तेज होने से दो लोग नदी में फस गए। यह दोनों लोग पेड पर बैठे है। बताया जा रहा है कि विकेश 13 साल और हरी सिंह कुशवाह उम्र 21 साल भैंस चराने गए थे और लौटते में तेज बहाव के फस गए है दोनो इस समय पेड़ पर है।
इस मामले की सूचना पर पोहरी एसडीओपी, तहसीलदार पोहरी, थाना प्रभारी पोहरी एवं थाना छर्च का स्टाफ मौजूद है। इस मामले की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। और बचाब कार्य जारी है। इसके साथ ही पोहरी विधानसभा के विधायक और राज्यमंत्री सुरेश धाकड ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मदद मांगी है।
राज्यमंत्री सुरेश धाकड ने अपनी फेसबुक पर एक वीडियों डालते हुए कहा है कि आज जब मुझे मेरे बेटे ने और भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह बताया कि अचानक हुई बे मौसम बरसात से पोहरी विधानसभा क्षेत्र प्रभावित हुआ है और कूनो नदी के बहुत तेज बहाव की वजह से ग्रामीण तीन ग्रामीण भाई पानी से चारों ओर से घिर गए हैं।
संकट की इस स्थिति में शीघ्र ही मैंने मुख्यमंत्री महोदय एवं श्रीमंत महाराज साहब को अवगत कराया क्योंकि मैं आज ग्वालियर में ही मीटिंग में था । शीघ्र ही बचाव के प्रबंध किए जा रहे हैं । मैंने मेरे बेटे जीतू को भी घटना स्थल पर भेजा है एस डी आर एफ की टीम भी पहुंच चुकी है ।शिवपुरी जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मैं लगातार संपर्क में हूँ । हर स्थिति में हमारे ग्रामीण भाइयों को बचाया जाएगा। आप सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन है कि संकट की स्थिति में साहस बनाए रखें ।