जिले के इन स्थानों पर रहेगा कल विधुत प्रवाह बंद: देखे कही अपका क्षेत्र तो नही इसमे शामिल

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव कार्य किए जाने हेतु कल शिवपुरी जिले के इन स्थानों पर विधुत प्रवाह बंद रहेगा जिसमे 33 के.व्ही. बैराड़, पोहरी फीडर एवं 33/11 के.व्ही.वाणगंगा उपकेन्द्र के समस्त 11 के.व्ही.फीडरों पर कल 8 अक्टूबर को विधुत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही. बैराड़ एवं पोहरी फीडर के बंद रहने से कल सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बैराड़ से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र पोहरी से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं उच्चदाव उपभोक्ता क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 11 के.व्ही.फीडर आर.के.पुरम, टीवी टावर, सिटी, सौनचिरैया, सेलिंग क्लब, विष्णु मंदिर, चीलोद आदि फीडर के बंद रहने से सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक समस्त 11 के.व्ही.फीडर आर.के.पुरम, टी.वी टावर, सिटी, सौनचिरैया, सेलिंग क्लब, विष्णु मंदिर, चीलोद इत्यादि फीडरों से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।