अतरौआ में खेत में मवेशी चराने को लेकर विवाद: पडौसियों ने भाई बहन को जमकर पीटा,घायल दीप्ती शर्मा बोली अब शिकायत बापस लेने का दवाव बना रहे है

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के अतरौआ गांव की है। जहां खेत में मवेशी चराने को लेकर हुए विबाद में भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में अब पीडित भाई बहन ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि उक्त आरोपी शिकायत बापस करने के लिए दवाव बना रहे है।
जानकारी के अनुसार अतरौआ गांव की रहने वाली दीप्ति शर्मा पुत्री तुलसीराम शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह मैं और मेरा चचेरा भाई विनोद शर्मा खेत पर गए हुए थे। इसी दौरान हमारे खेत के पड़ोस में रहने वाले मोहित उर्फ मोनू शर्मा, शैलेंद्र पुत्र दौलत राम शर्मा, दौलत राम पुत्र माखनलाल शर्मा, करन पुत्र परशुराम शर्मा हमारे खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल में अपने मवेशियों को चरा रहे थे। जिससे खेत में खड़ी फसल बर्बाद हो रही थी।
जब मेरे चचेरे भाई विनोद ने उन्हें अपने मवेशियों को खेत से बाहर निकलने को कहा तो चारों ने मिलकर मेरे चचेरे भाई विनोद के साथ लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया। जब मैंने बचाने का प्रयास किया तो मेरे साथ भी जमकर मारपीट कर दी। इसकी शिकायत पोहरी थाने में दर्ज कराई गई थी गंभीर घायल होने के चलते हमें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहां हमें आरोपियों के द्वारा शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है इसकी शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराई है। पोहरी थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना में ले लिया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।