पार्क में खेल रही 9 साल की मासूम भी सुरक्षित नहीं,55 साल का आरोपी कर रहा था गंदी हरकत,पब्लिक कुटाई,पुलिस को सुपुर्द कर दिया

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कस्टम गेट स्थिति पार्क से आ रही है। जहां पार्क में भी मासूम बच्चीयां सुरक्षित नहीं है। आज एक 55 साल के मनचले ने एक मासूम के साथ गंदी हरकत करने का प्रयास किया। यह पूरी घटना वहां पब्लिक ने देख ली और युवक की जमकर खेर खबर लेते हुए उसे पुलिस की हिरासत में दे दिया।
जानकारी के अनुसार एक 9 साल की मासूम अपने घर के पास स्थिति कस्टम गेट के पार्क में खेल रही थी। तभी वहां पडौस में रहने बाला 55 साल का अशोक वर्मा जा पहुंचा। जहां बच्ची आरोपी को पहले से जानती थी जिसके चलते अशोक के बुलाने पर बच्ची उसके पास जा पहुंची। जहां आरोपी एक कोने में ले जाकर मासूम के शरीर पर गंदी हरकत करते हुए हाथ फैरने लगा। तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे देख लिया और युवक की जमकर खैर खबर ली। उसके बाद उसे पकडकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेडछाड और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।