गोटू के कांग्रेस में आते ही दाबेदारों में मचा हडकंप: बदरवास में जयवर्धन सिंह का अभूतपूर्व रोड शो, दाबेदारों ने झौंक की पूरी ताकत

शिवपुरी। आज कोलारस विधानसभा के बदरवास कस्बे में कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री राधौगढ विधायक जयवर्धन सिंह के रोड शो ने कांग्रेस में ताकत फूंक दी है। आज पूर्व मंत्री ​बदरवास में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ​जीतेन्द्र जैन गोटू के भंडारे में शामिल होने बदरवास आए थे। जहां कांग्रेस से टिकिट की चाह रखने बाले टिकिट के दाबेदारों ने ​इस रोड शो में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। स्वागत में बड़े बड़े ट्रकों पर डोल ताशे, जगह-जगह स्वागत मंच के साथ सड़कों को पुष्वर्षा और बैनर-पोस्टरों से पाट दिया गया था।

यहां बता दे​ कि बीते 24 अगस्त को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जीतेन्द्र जैन गोटू ने भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है। इसी चलते आज जीतेन्द्र जैन गोटू ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए बदरवास कस्बे में पूर्व मंत्री एवं राधोगढ विधायक जयवर्धन सिंह के एक रोड शो के साथ साथ गुडाल गांव के हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारा कराया था। इस भंडारे में लगभग 30 से 40 हजार लोग शामिल हुए थे। रोड शो के दौरान भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए एवं कोलारस विधानसभा से अपनी दावेदारी कर रहे बैजनाथ सिंह यादव ने करीब एक दर्जन जेसीबी के जरिये पुष्प वर्षा करवाई इस दौरान राधोगढ विधायक अल्प समय के लिए उनके घर भी पहुंचे और कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट की।

तीन नहीं अब चार तरह की है भाजपा
बदरवास पहुंचे पूर्व मंत्री एवं राधोगढ विधायक जयवर्धन सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तीन तरह की भाजपा थी शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा लेकिन अब एमपी में चौथी अमित शाह भाजपा के रूप में जुड़ गई है। लगातार शिवराज सिंह के सीएम रहने के बावजूद प्रदेश भाजपा अपना सीएम का चेहरा सामने नहीं ला पा रही है। जबकि कांग्रेस का चेहरा कमलनाथ के रूप में स्पस्ट हैं।

कांग्रेस की सरकार आते ही बनेगा पिछोर जिला, 170 सीट जीतने का किया दावा
राधोगढ विधायक ने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस 170 सीटों से अधिक सीटें जीतकर मध्यप्रदेश में में सरकार बनाएगी और सरकार बनते ही पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजु की पिछोर को जिला बनाने की इच्छा को पहली प्राथमिकता से पूर्ण किया जाएगा। राधोगढ विधायक ने कहा कि इस बार कांग्रेस गहन अध्ययन के साथ ऐसे नेताओं को टिकट देगी, जो कराए गए सभी सर्वे में पास हुए होंगे।

राधोगढ विधायक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सड़कों पर गायों की मौत हो रहीं है कांग्रेस सरकार ने गौशाला बनाने की शुरुआत की थी लेकिन भाजपा सरकार ने गौवंश की फजीहत कर दी। सरकार आने के बाद हर पंचायत में गौशाला बनाई जायेगी और उनका अच्छे से संचालन किया जाएगा।

राधोगढ विधायक ने कहा मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरियां निकाली गई थी चाहे वह शिक्षा क्षेत्र से हो या फिर पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, कई ऐसे पदों पर भर्तियां कांग्रेस सरकार के समय में निकाली गई थी अब भाजपा सरकार के एजेंट घोटाला कर 15 – 15 लाख रूपये बसूलकर नौकरी देने की दलाली कर रहे है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद असल हकदार अभ्यर्थी को नौकरी दी जायेगी।

राधोगढ विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार की मेह्गाई से जनता परेशान है। अधिक बिजली के बिलों के चलते जनता परेशान है। सरकार आने के बाद 100 यूनिट की खपत करने बाले परिवार को निशुल्क बिजली दी जायेगी साथ ही अगली सौ यूनिट का आधा बिल बसूला जाएगा। इसके अतिरिक्त कमलनाथ 500 रूपये में गैस सिलेंडर और हर महीने महिलाओं को 1500 रूपये देने के वादा कर चुके है। जिससे जनता को काफी राहत मिलेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *