11 साल पहले भिंड में हत्या कर शिवपुरी में आकर रह रहा था 10 हजार का इनामी,शिवपुरी पुलिस ने कट्टा के साथ पकडा

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के खोड चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस ने एक 11 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी ने 11 साल पहले भिंड जिले में हत्या कर दी थी। जिसके चलते यह भिंड पुलिस को चकमा देकर शिवपुरी में रह रहा था। इस मामले में भिंड के पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।
जानकारी के अनुसार आरोपी गंभीर सिंह पुत्र मोतीसिंह बुन्देला उम्र 55 साल निवासी धमना थाना दिगोडा जिला टीकमगढ को शिवपुरी की खोड चौकी पुलिस ने गिरफ्तर किया है। बताया गया है कि आरोपी गंभीर सिंह ने बीते 2012 में भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। परंतु हत्या के बाद आरोपी शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के खोड चौकी क्षेत्र में आकर रह रहा था।
चौकी प्रभारी अंशुल गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार लेकर लोटना करमई तिराहे पर घूम रहा है। जिसपर से पुलिस ने टीम बनाकर उक्त् आरोपी को गिरफ्तार किया और युवक से जब उसका नाम पूछा तो युवक ने अपना नाम गंभीर सिंह बुदेंला बताया। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ कर उसका रिकॉर्ड खंगाला तो सामने आया कि उक्त युवक पर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित है और उक्त युवक बीते 11 साल से पुलिस को चकमा दे रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भिंड पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।